Hindi Tech Blog

आपस की बात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आपस की बात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

26 जनवरी 2013

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

राष्ट्रीय ध्वज
राष्ट्रीय ध्वज

 आप से निवेदन है ...
आज 26 जनवरी है,
सेना की परेड में लड़ाकू विमान,टैंक़, मिसाइल देखकर ये मत भूल जाना कि इस देश मे आजादी के 66 साल बाद आज भी इस देश में 84 करोड़30 लाख लोगो के पास एक दिन में खर्च करने को 20 रुपये नहीं है, मत भूल जाना world hunger report जो कहती है कि भारत मे हर 1 मिनट में 13 लोग भूख से मर जाते है और शाम होते तक लगभग 10000 हजार लोग भूख से ही मर जाते है, मत भूल जाना इस देश में 15 करोड़ लोगो के पास आज भी तन ढकने को 2 मीटर कपड़ा नहीं है, मत भूल जाना आजाद होने के 66 साल बाद भी देश की सरकार आम आदमी की जरुरत की चीजे उसे नहीं मुहिया करवा पाई, 

मत भूल जाना की कैसे आज भी इस देश का अन्नदाता  (किसान) आत्महत्या करता है, मत भूल जाना की आज भी देश के राज नेता उन शहीदों को उनका हक़ भी नहीं दिला सके जिन शहीदों ने इस देश की अखंडता बनाये रखा 1962, 1965, 1971, 1999 के लड़ाई में अपनी जान हस्ते हस्ते दे दी, मत भूल जाना की आज भी देश उस मजहब की चिंगारी की आग पर बैठा है की न जाने कब इस देश के फिर से दो टुकड़े न कर दे, मत भूल जाना की कैसे बलात्कार पीडिता को इस देश का कानून जीते जी तो छोडिये मरने के बाद भी इंसाफ नहीं दिला सका है क्या उमीद की जाए इस देश के कानून और राजनेताओ से................

क्या हमारे देश के सात लाख शहीदों ने इसी भारत की कल्पना की थी जो आज हमारे सामने है राजमार्ग से निचे उतर कर ४ किलोमीटर अन्दर वो गाँव देखिये तो भारत आपको वही खड़ा दिखाई देगा जहाँ पर भगत सिंह या चद्रशेखर जी छोड़ कर गए थे...

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.....
जय हिन्द……..


यहाँ एक बार जरुर जाएँ


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

21 जनवरी 2013

आज बधाइयाँ स्वीकार की जायेगी

नमस्कार मित्रों, मुझे ये कहते परम हर्ष हो रहा है की आज इस ब्लॉग का एक साल पूरा हो गया यानि आज इसकी पहली सालगिरह है, एक साल पहले जब मैंने ये ब्लॉग शुरू किया तो चार पांच पोस्ट करके छोड़ दिया था इसी बीच ब्लॉग को काफी मित्रों ने सराहा कुछ मित्रों ने तो ई -मेल के माध्यम से मुझसे कांटेक्ट किया तो कुछ मित्रों ने मोबाइल से,इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य जो था वो धीरे-धीरे मुझे पूरा होता दिखा तो मैं इसमें एक्टिव हो गया, इसी बीच ब्लॉग टेम्पलेट भी काफी बार बदला लेकिन मुझे कोई अच्छे से टेम्पलेट का इन्तजार था, एक दिन वो मुझे मिल गया और वो टेम्पलेट मैंने लगा लिया जो अभी वर्तमान में है.... आज यह ब्लॉग धीरे-धीरे रफ्तार पकड रहा है, कुछ दोस्तों की मेहरबानी है कुछ उपरवाले की....

एक साल मैं ब्लॉग के कुछ पहलु-:


गूगल फ्रेंड बने - : 20

फेसबुक पेज फेन -: 54

कूल प्रविष्टियाँ -: 73

कुल टिप्पणियाँ -: 55


सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली प्रविष्टियाँ -:


इन्टरनेट की स्पीड बढाने वाला छोटा सा टूल

आप कितने वर्ष के हो चुके हैं

एंड्रॉयड फोन को व्यवस्थित कीजिये

31 दिसंबर 2012

नववर्ष की शुभकामनाएं




अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

आप कितने वर्ष के हो चुके है...





नीचे दिए गए फार्म में अपनी डीटेल भरिये और देखिये जादू...
 
आपके जन्म का साल महीना तारीख घंटा मिनट सेकंड
बिलकुल सही साधारण




  • .
  • आप ... ...वर्ष




  • .
  • या  ... ...दिन




  • .
  • या  ... ...घंटा




  • .
  • या  ... ...मिनट




  • .
  • या  ... ...सेकंड
    के हो चुके हैं. -->

    अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

    30 दिसंबर 2012

    इस ब्लॉग की सभी प्रविष्टियां देखे एक हि जगह..



    नमस्कार मित्रों नववर्ष में अब कुछ हि समय बचा है इसलिए सबसे पहले आपको नववर्ष की शुभकामनाएं

    आज मैंने ब्लॉग मैं कुछ बदलाव किये है जैसे की मेन्यू  विजिट  आदि, और सभी प्रविष्टियों को एक साथ दिखने वाला पेज भी तेयार कर लिया ताकि सब कुछ एक हि जगह देखने को मिले आशा है , आपको पसंद आयेगा... 

    सभी प्रविष्टियों को एक जगह दिखने वाला पृष्ठ  यहाँ है ..



    अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

    26 दिसंबर 2012

    "एचटीएमएल हिन्दी में " मेरा नया ब्लॉग






    मेरा एक नया ब्लॉग आपके समक्ष पेश है, इस ब्लॉग के माध्यम से मैं एचटीएमएल को हिन्दी भाषा में समझाने की कोशिश करूँगा...

    इस ब्लॉग पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक  पे क्लीक करें ...






    04 दिसंबर 2012

    क्यों होते हैं फेसबुक प्रोफाइल हैक?



    इन दिनों फेसबुक यूजर्स के लिए हैकिंग की समस्या आम हो गई है।
    पिछले दिनों बेंगलुरु में तकरीबन दो लाख फेसबुक यूजर्स इसके शिकार हुए हैं। ज्यादातर फेसबुक यूजर की समस्या है कि या तो उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है या उनकी वॉल पर किसी ने कोई भी सामग्री पोस्ट कर दी है।

    अकाउंट हैक की कोशिश उन यूजर के साथ ज्यादा हो रही है जिन्हें कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज कम है या जो अपना पासवर्ड बदलते ही नहीं हैं। विशेषज्ञों की राय है कि इन समस्याओं से बचने के लिए कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज रखना जरूरी है ताकि कोई भी वायरस या गलत सामग्री को खोलने से पहले आप एक बार जरूर सोचें।

    अकाउंट हैक होने के मामले ज्यादा

    दूसरे का अकाउंट हैक करने जैसे मामले इन दिनों ज्यादा होने लगे हैं। इसमें दो चीजें मुख्य हैं- पहला किसी व्यक्ति का अकाउंट बना हुआ है और कोई अन्य व्यक्ति उसके अकाउंट पर अश्लील फोटो या मैसेज डाल देता है। या फिर दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाना। लोग फर्जी आईडी बनाकर दोस्तों को जो़ड़ने का प्रयास करते हैं और जब ज्यादा दोस्त जु़ड़ जाते हैं तो फिर उन्हें अश्लील फोटो और मैसेज डाल देते हैं। इससे आपकी फेसबुक फ्रेंड्स के सामने गलत इमेज बनती है।

    सोशल नेटवर्किंग का चलन

    आईटी एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल सोशल नेटवर्किंग का चलन ज्यादा हो गया है। कोई भी व्यक्ति इंटरनेट न जानते हुए फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करने लगता है। उन व्यक्तियों को बेसिक कम्प्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है उसके बाद ही उन्हें इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए।

    बचने के तरीके

    - किसी दोस्तों की तरफ से मैसेज आता है तो उसे प़ढ़कर व समझकर ही क्लिक करें क्योंकि उसमें वायरस हो सकता है।
    यदि समझ नहीं आए तो उसे डिलीट कर दें। या फिर तुरंत ही उस व्यक्ति को सूचित करें जिसके अकाउंट से वॉल पर पोस्ट हुआ है।
    - ई-मेल पर कोई लिंक आती है तो उसे भी क्लिक न करें।
    - फेसबुक एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं तो पहले परमिशन मांगी जाती है यहां यह जान लें कि सामने वाला क्या-क्या जानकारी हमारी प्रोफाइल से ले सकता है।
    - यदि सामने वाला यूजर डिटेल में जानकारी लेता है तो उस एप्लीकेशन को यूज करने से बचें।
    - यदि आप फेसबुक वॉल पर कोई ऐसा फोटो देखते हैं जो गलत है या अच्छा नहीं है तो आप उस फोटो और मैसेज को रिपोर्ट एब्यूस पर क्लिक कर दीजिए। यदि फेसबुक टीम को लगेगा कि इस फोटो और मैसेज को ज्यादा लोग एब्यूज मार्क कर रहे हैं तो वे इन्हें हटा देते हैं।
    - यदि किसी व्यक्ति का आईडी हैक हुआ है और हैकर उसकी प्रोफाइल का मिस यूज कर रहा है तो तुरंत ही पुलिस थाना और सायबर सेल के ऑफिस में शिकायत दर्ज करें।
    - फेसबुक यूजर प्रायवेसी सेटिंग एनेबल करें ताकि आप अपने प्रायवेट नेटवर्क मजबूत बना सकें ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी वॉल पर पोस्ट न कर पाए और न ही आपने जो पोस्ट किया है वह देख पाए।
    - अनवांटेड एप्लीकेशन को क्लिक न करें।
    - कोई एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लिंक भेज रहा है तो उस एप्लीकेशन को भूल कर एड न करें।
    - साइटों पर फ्री में मिलने वाले एंटी-वायरस या फिर सॉफ्टवेयर लोड न करें।
    - किसी के खाते में अश्लील फोटो या वीडियो है तो उसे नहीं खोलें।

    ये आलेख मेरा नहीं है अंतर्जाल से लिया गया है बस आप लोगो में शेयर करने के लिए , यदि मूल लेखक को इससे आपति हो तो हटा दिया जायेगा... धन्यवाद

    11 नवंबर 2012

    05 जून 2012

    उभरती हिन्दी फोरम, (सागर जीएसएम)

    आज जिक्र कर रहा हुँ हिन्दी की उभरती फोरम सागर जीएसएम का, यहाँ आप तकनीक, मनोरजंन और अन्य सेवाऔँ का मुफ्त मेँ लुफ्त उठा सकते हैं। इसका सदस्य बनने के लिए निम्न लिँक पर जायेँ।
    http://sagargsm.com/forum.php

    मैँ भी इस फोरम पर हुँ मेरा प्रोफाइल लिँक निचे दिया हुआ है।
    http://sagargsm.com/member.php?u=479  ये आई डी टीच गुरु नाम से है।
     मैँ आपका यहाँ इँतजार कर रहा हुँ।

    01 मई 2012

    ब्लॉग का नया पता

    आज से इस ब्लॉग का एक पता और है dineshvermanhr.tk
     वैसे ब्लॉगर वाला पता भी काम करेगा... धन्यवाद ..

    21 जनवरी 2012

    प्रथम प्रविष्टि


    हिन्दी में ब्लॉग की एक कोशिश कर रहा हूँ , अंतर्जाल प्रेमियों को शायद पसंद आये।
    यहाँ विंडों, अंतर्जाल, एंड्राइड, फेसबुक, गूगल आदि से संबंधित जानकारी हिन्दी में उपलब्ध कराने की कोशिश करूँगा। अगर आपको मेरा प्रयास अच्छा लगे तो ब्लॉग को शेयर जरुर करें।
    धन्यवाद ।
    loading...